पटना । बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के जलपुरा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने भाजपा नेता मदन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वे वर्तमान में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता भी थे। मदन यादव हसपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक मदन यादव प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले थे और जैसे ही वे जलपुरा मोड़ पर पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें बिल्कुल पास से दो गोलियां दाग दीं। पहली गोली उनके पेट में लगी जबकि दूसरी गोली उनके कनपटी में लगी। गोली लगते ही मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
