दरभंगा : मैथिली में शपथ लेकर विनय चौधरी ने मिथिला व दरभंगा का नाम रौशन किया। बेनीपुर के विधायक सह जदयू जिला अध्यक्ष डाँo विनय कुमार चौधरी ने विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह में मैथिली भाषा में शपथ लिया।
शपथ ग्रहण के बाद विनय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें शुभकामना दी तथा मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उतीर्ण होने वाली छात्राओं को ₹25000 की राशि दी जाती है लेकिन सबंध महाविद्यालय के छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिल रही है। महाविद्यालय के संबंधित छात्रा इससे वंचित रह रही हैं। मुख्यमंत्री को यह जानकारी मिलने के उपरांत उन्होंने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से तहकिकात कर अविलंब इस समस्या का समाधान करें। इसी तरह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुछ लोग राहत से वंचित रह गए हैं जिसका ध्यान मुख्यमंत्री को आकृष्ट कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
