न्यूज़ ऑफ मिथिला । दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर अपनी ऐतिहासिक जीत से काफ़ी उत्साहित हैं। दुरभाष पर गोपाल जी ठाकुर से हुई बातचीत में न्यूज़ ऑफ मिथिला के संपादक निशान्त झा ने उन्हें जीत की शुभकामनाएं देते हुए जब श्री ठाकुर से मैथिली भाषा मे शपथ लेने का आग्रह किया तो श्री ठाकुर ने न्यूज़ ऑफ मिथिला को आश्वासन देते हुए कहा कि वह लोकसभा में मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण करेंगे व मिथिला की धरोहर माने जाने वाले पाग-दोपटा को भी वो धारण करेँगे। लोगों की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाएंगे। एक मैथिल होने के नाते वो हमेशा मिथिला-मैथिली की आवाज़ बनकर प्रभावी ढंग से सामने खड़े होंगें।

