शहर में कचरों उठाव हों दो शिफ्टों में । मवेशी की मृत्यु दोपहर में होने के बाद उसका निस्तारण अगले दिन या उससे भी बिलंब कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर से ही किया जाता हैं । कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर से मृत एवं बीमार पशुओं को लें जाना सर्वथा अमानवीय हैं । लेट से मृत पशु उठाए जाने की कुव्यवस्था के कारण संक्रमण की संभावना बनी रहती हैं । उक्त बातें सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा सह एपेक्स फाउंडेशन के सचिव उज्जवल कुमार नें नगर आयुक्त को दिए पत्रांक 04/20-21, 05/09/2020 दिवसीय पत्र के माध्यम से प्रेषित की । साथ ही आगें उज्ज्वल नें सभी चौक-चौराहों एवं मोहल्लों में महीनों से कचरों के भरमार की ओर ध्यानाकृष्ट किया खासकर आर.बी.मेमोरियल हॉस्पिटल,अललपट्टी, स्टेशन, मिर्जापुर । रोड पर कचरा के भरमार एवं मवेशियों के जमावड़े से आए दुर्घटनाओं में बृद्धि भी हुई हैं । कई मौकों पर उज्ज्वल स्वयं ऐसी घटनाओं के गवाह रहें हैं । अंत में उज्जवल नें नगर आयुक्त मनेश कुमार मीना से उपलब्ध नए वाहनों में से मृत एवं बीमार पशुओं के चार वाहन आरक्षित करनें एवं दो शिफ्टों में कचरा निस्तारण करनें की ब्यबस्था सुनिश्चित करवाने की अपील की हैं । उक्त पत्र की प्रति प्रमंडलीय आयुक्त,दरभंगा एवं जिलाधिकारी दरभंगा को भी प्रेषित की गई हैं।
