दरभंगा । मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अमन सक्सेना व संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएमसीएच अधीक्षक आरआरप्रसाद, प्रभारी शंभू झा, लनामिविवि कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, सीएम कॉलेज के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. नारायण झा, ई. आरई खान, नवल कुमार मिश्रा, गोपाल चौधरी, अजित मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। एमएसयू विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा अब तक कई लोगों को रक्तदान करवा कर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाते आए हैं। इसी कड़ी में एमएसयू विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा डीएमसीएच ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करीब 30 छात्रों ने रक्तदान किया। अभिषेक ने कहा कि इस शिविर का आयोजन प्रत्येक तीन महीने पर किया जाएगा। डीएमसीएच अधीक्षक ने सभी रक्दाताओं को धन्यवाद दिया। रक्तदान करने वालों में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, प्रवक्ता विद्याभूषण राय, विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना, संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा, मुख्य प्रवक्ता जय प्रकाश झा, रिव्यू कमेटी के सदस्य गोपाल चौधरी, केशव झा, दरभंगा कॉलेज कोआर्डिनेटर उज्ज्वल मिश्रा, राघवेंद्र, रोहित तिवारी, छोटू झा, अंकित रॉय, तृप्ति मिश्रा, संयुक्त सचिव राकेश चौधरी, अजित मिश्रा, गोपाल ठाकुर, विशाल ठाकुर, मिहिर, मुरारी झा, उमेश चंद्र चौधरी, आशुतोष कुमार रॉय, शिवम सिद्धार्थ, आर्य कुमार आदि शामिल थे।
