दरभंगा : मिथिला विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे ABVP के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

0

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू किया तब अंत में छात्र कैम्पस से बाहर भागे निकले। पुलिस की मार से कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। विश्वविद्यलय में छात्र संगठनों के बीच चल रहे विवाद के चलते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

आइसा, एआइएसएफ, एसएफआई, छात्र जदयू, छात्र राजद, जाप, एनएसयूआई, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी के नामांकन का विरोध हो रहे हैं। मिथिला विश्विद्यालय के चुनाव में छात्र संघ के अध्यक्ष बनी एबीवीपी की मधुमाला कुमारी के खिलाफ इन दिनों छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकार रहे छात्रों का कहना है कि विश्विद्यालय अध्यक्ष मधुमाला गलत तरीके से पीजी गणित विभाग में नामांकन कर छात्र संघ का चुनाव लड़ीं और अध्यक्ष भी चुनी गईं.

आपको बता दें कि सोमवार के दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ संगठन के छात्रों ने प्रॉक्टर डॉ. अजीत कुमार चौधरी के शरीर पर स्याही फेंक दी थी। छात्र विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के पीजी में नामांकन रद्द करने एवं अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच प्रॉक्टर प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने गए तभी किसी छात्र ने उनके शरीर पर स्याही फेंक दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here