दरभंगा,संवाददाता । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पर भगवा रंग चढ़ चुका है. यहां छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी के पैनल की सभी पांच सीटों पर कब्जा कर लिया है. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर कब्जा कर क्लीन स्वीप किया है. अध्यक्ष पद पर सुश्री मधुमाला कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संदीप कुमार चौधरी को अठारह मतों से पराजित कर विजयी हुई हैं।मधुमाला कुमारी को छियासठ मत मिले जबकि संदीप कुमार चौधरी को 48 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर विजयी राजा कुमार को 71 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी पुरुषोत्तम कुमार चौधरी को 51 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद पर निर्वाचित उत्सव कुमार पाराशर को अरसठ मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अन्नू कुमारी को 53 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर रिषभ कुमार चौधरी विरासी मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अख़लाक़ अहमद को 48 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर विजयी मनीष कुमार को 65 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी साई कुमार निरुपम को 57 मत प्राप्त हुए।
