दरभंगा,बालेंदु झा । मिथिला विकास संघ ने बढ़ती हुए ठंड के मद्देनजर रविवार को लाचार व असहाय गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. पीड़ित मानवता के सेवार्थ अभियान के तहत डीएमसीएच में भर्ती मरीजों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। संघ के महासचिव सुजीत कुमार आचार्य ने कहा की प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संघ की ओर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ कम्बल का वितरण किया गया। आगे भी अगर ठण्ड बना रहा तो रात्रि काल को शहर में घूम-घूमकर जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा। अध्यक्ष बिप्लव कुमार चौधरी ने अन्य लोगो और संस्था से भी आगे आकर जरूरतमंद लोगो को सहयोग के लिए आगे आने की अपील की।
मौके पर मुख्य रूप से कामोद चौधरी , ज्योति सिंह रोशन झा,चंद्रशेखर झा ,विकाश झा ,मंटू झा “फौजी “आदि प्रमुख थे। संघ की ओर से कम्बल प्राप्त कर मरीजों और उनके परिजनों के चेहरे पे मुस्कराहट दिखाई दे रही थी ।
