मिथिला राज्य गठन के लिए 31 को संसद के सामने होगा विशाल प्रदर्शन : डॉ. बैजू

0

दरभंगा । केंद्र व राज्य की सरकार दरभंगा में एम्स की स्थापना के मामले में टालमटोल कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने सोमवार को अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि जब वर्षों से डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है, तो वहां एम्स को लेकर सरकार की ओर से की जा रही अटकलबाजियां समझ से परे है।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डॉ. बैजू

इस मामले को लेकर 31 जनवरी को संसदीय सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का घेराव कर दरभंगा के बदले किसी अन्य जगह पर एम्स को स्थापित किए जाने की सरकार की मंशा का पर्दाफाश किया जाएगा। समिति के बैनर तले 11 फरवरी को दिल्ली में लंबित मांगों के समर्थन में आठ जगहों पर नाकाबंदी भी की जाएगी।

न्यूज़ ऑफ मिथिला पर भरोसा जताते हुए विज्ञापन सहयोग हेतु लोकहित ग्लोबल स्कूल का आभार

डॉ. बैजू ने कहा कि मिथिला आज सरकारी उपेक्षा के कारण लगातार आर्थिक पिछड़ेपन का शिकार होने को मजबूर हो रही है। जब तक मिथिला राज्य का गठन नहीं होगा, समस्याएं बरकरार रहेंगी। मौके पर डॉ. बुचरू पासवान, प्रो. जीवकांत मिश्र, डॉ. रमेश झा, प्रवीण कुमार झा, विनोद कुमार झा, चन्द्रेश, चन्द्र मोहन झा पड़वा, मिथिलेश मिश्र, डॉ. गणेशकांत झा, दिनेश झा एवं प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here