बिहार के मिथिला क्षेत्र में कोरोना अपना पैर तेज़ी से पसार रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हो गयी है। मधुबनी व शिवहर में बुधवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मधुबनी के नरार में एक 24 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जबकि शिवहर के गढ़वा सदर में 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है। इस तरह मधुबनी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 24 व शिवहर में दो हो गयी है। विदित हो कि सोमवार को झंझारपुर प्रखंड के पट्टी टोल के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को मधुबनी में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे और उससे पहले 27 अप्रैल को मधुबनी पुलिस लाइन में तैनात एक महिला सिपाही समेत पांच लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। झंझारपुर प्रखंड में पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना संक्रमण लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। इसके अलावा जिले में राजनगर में चार, कलुआही और जयनगर में तीन-तीन, मधेपुर में एक , मधुबनी शहर में एक तथा दरभंगा में पांच पाए जा चुके हैं।
