मिथिला के लाल ने मनवाया लोहा, ये हुए हैं शौर्य चक्र से सम्मानित

0

दरभंगा,रतन कुमार झा (विशेष संवाददाता) । जिले के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के बैगनी गांव निवासी कैप्टेन अभिनव कुमार चौधरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति की ओर से शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ करने की कोशिश को विफल करते हुए 5 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिरा कर आतंकवादियों के बंकर को ध्वस्त करने के कारण उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसरपर सेना के महत्वपूर्ण सम्मान सौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। अभिनव चौधरी को बधाई और शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। अभिनव को मिले इस सम्मान से खुशी व्यक्त करते हुए क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद प्रोफेसर सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश के इस जांबाज सेना ऑफिसर से बेनीपुर ही नहीं पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है। जन अधिकार मंच के संरक्षक डॉ. रमन कुमार झा एवं अध्यक्ष अवधेश जाने अभिनव को शुभकामना देते हुए देश का कर्णधार बताया और कहा कि अभिनव ने अपने पिता स्व नागेंद्र नारायण चौधरी और माता सरस्वती देवी का भी नाम गर्व से ऊंचा किया है। अभिनव के बचपन की शिक्षा लखनऊ में प्राप्त किया था अभिनव के पिता नागेंद्र नारायण चौधरी भी सेना में ही थे। और नौकरी में रहते ही भूस्खलन के दौरान देश के लिए शहीद हो गए थे। तब से ही भारत की सेवा के लिए अभिनव ने फौज में जाकर देश की सेवा करने की ठान ली थी और देश के लिए कुछ करने की तमन्ना पाल रखी थी। जो साकार होते परिजनों के साथ साथ क्षेत्र एवं देश की जनता देख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here