मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर बनी निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर..

0

मधुबनी,संवाददाता । निर्वाचन आयोग ने मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुड़ को ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया है। जिले के 47 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने इस बात की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद चहुंओर खुशी का माहौल है। निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर लोकसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे.मैथिली ने बताया कि वो इस बार 18 वर्ष की हुई हैं. ऐसे में ये सम्मान मिलना बहुत खुशी की बात है. वहीं, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही वो मतदाताओं के लिए मैथिली भाषा में गीत बनाएंगी. मधुबनी प्रशासन ने उन पर उम्मीद जताई है, उस उम्मीद पर वो खरा उतरेंगी.

राइजिंग स्टार शो से मशहूर हुई मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उड़ेन, बनकट्टा निवासी बच्चा ठाकुर की पौत्री व रमेश ठाकुर की पुत्री है. 18 साल की मैथिली ठाकुर दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की छात्रा है. मैथिली ठाकुर का गीत ब्राह्मण बाबू यौ कनियों कनियों होइयो ने सहाय.. मिथिला के लोकप्रिय गीतों में शुमार है.

मैथिलि ठाकुर ने बताया की उन्हें बचपन से ही संगीत से लगाव रहा है. मैथिलि को अब तक संगीत के क्षेत्र में “मैथिलि सांस्कृतिक पुरस्कार” सहित कई अवार्ड मिल चुके है, वह सारेगामापा की प्रतिभागी भी रही है.मैथिली दिल्ली सरकार की ओर से होने वाले वार्षिक समारोहों में पांच बार प्रथम पुरस्कार पा चुकी है. वर्ष 2016 के जनवरी में उसने अखिल भारतीय स्तर के टीवी कार्यक्रम आई जीनियस में प्रथम पुरस्कार जीता था. इससे पहले वह इंडियन आइडल और जी न्यूज के लिटिल चैंप में भी स्थान बना चुकी है.2017 में कॉलर्स चैनल के रियैलिटी शो राइजिंग स्टार में रनरअप रही. मैथिली के लिए कामना है कि वह संगीत को साधने के अपने प्रयास में लगी रहे और बुलंदियां हासिल करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here