दरभंगा । कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं उनके ही सहारे पार्टी अपनी विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं । उक्त बातें शुक्रवार को राज्य योजना पर्षद के सदस्य व जदयू नेता संजय झा ने कुर्सो मछैता स्थित बाल विद्या मंदिर में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ सबका साथ सबका विकास करने वाले व भ्रष्टाचारियों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने वाले विकास पुरुष हैं। आज उनके प्रयास से मिथिलांचल का निरंतर विकास हो रहा है । वर्षों से अलग-थलग पड़े मिथलांचल को सहरसा गंढौल मार्ग की सौगात देकर एक सूत्र में पिरोया। दरभंगा के लोगों को हवाई यात्रा जैसी सुविधाओं का आज लाभ मिलने जा रहा है । आने वाले समय मे दरभंगा को एम्स की भी सौग़ात मिलेगी। उन्होंने कहा आगामी 2019 में दरभंगा से एनडीए के जो भी प्रत्याशी हो उनके लिए कार्यकर्ता अभी से ही अपनी पूरी ताकत से जिताने को लेकर कमर कस लें । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश ¨सह एवं मंच संचालन विनोद चौधरी ने किया। कार्यक्रम में जिला पार्षद माधव झा, मुखिया उपेन्द्र झा, कन्हैया चौधरी आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
