पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही : उदयशंकर चौधरी
दरभंगा ,संवाददाता: कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन मे फँसे लोगो के सेवा हितार्थ बलभद्रपुर स्थित “परशुराम अन्नपूर्णा भंडार” के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामाग्री का पैकेट तैयार किया गया।
इस अन्नपूर्णा भंडार के संयोजक ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने कहा कि इस दौरान जिलावासियों व प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बहुत जरूरी पड़ने पर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने को कहा गया। अध्यक्ष श्री चौधरी ने ब्राह्मण समाज से जरूरतमंद लोगों को मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महामारी में यह कोशिश की जाए की कोई भूखे पेट नहीं सोए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को हमलोग निरंतर जारी रखेंग। पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म और कार्य नही है एवं परोपकार सबसे बड़ा धर्म है।

श्री चौधरी ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। कोरोना जिले में पैर पसार चुका है, इसलिए सचेत रहने की जरूरत है। परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से सैकड़ो जरूरतमंद लोगो के बीच राशन वितरण का कार्य अनवरत जारी है। श्री चौधरी के साथ इस मानव सेवा कार्य मे सुनील कुंवर ,आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, मुकुन्द चौधरी, उमेश चौधरी, प्रेमशंकर झा,शंकर नारायण चौधरी सहित अन्य लोग जुटे हुए हैं।
