माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड।

0

दरभंगा। महाअष्टमी के मौके पर बुधवार को लहेरियासराय केएम टैंक,केवटी, बग्घा, नयागांव, रजौड़ा रहीटोल, छतवन, दिघियार आदि जगहों के पूजा स्थलों पर मां दुर्गा के प्रतिमा का दर्शन व पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खोईचा भरने हेतु महिलाओं की लंबी कतार पूजा स्थल पर सुबह से ही लगी रही। इस दौरान केवटी व ¨पडारूच बलुआहा में बलि प्रदान भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here