डेस्क, दिल्ली । न्यूज़ ऑफ मिथिला की ओर से अपने सामाजिक उतरदायित्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला में माटिक संतति सम्मान -2019 का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में यह अवार्ड उन लोगों को प्रदान किया जाएगा जो पिछले कई सालों से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के लिए समर्पित है। साथ ही मिथिला की मिट्टी से जुड़े हुए उन लोगों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा जो समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे काम कर रहे हैं. अवार्ड के लिए उक्त व्यक्ति स्वयं या उनकी ओर से कोई संस्था या किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन किया जा सकता है. अवार्ड समारोह सम्बंधित जानकारी के लिए 9953259591 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदक अपना आवेदन newsofmithila@gmail.com पर करवा सकेंगें.
इन कैटेगरी में होगा सम्मान
समारोह में डॉक्टर मेल-फिमेल, सिंगर मेल-फिमेल, एंटरप्रेन्योर मेल-फिमेल, एडुकेशन मेल-फिमेल ,एक्टिंग मेल-फिमेल , राइटर्स मेल-फिमेल , स्पोर्ट्स मेल-फिमले , सोशल वर्कर्स मेल-फिमेल ,कवि मेल-फिमले , एनजीओ मेल-फिमले , जर्नलिज्म मेल-फिमले ,पॉलिटिकस मेल-फिमेल , व्यवसाई मेल-फिमेल।
