मांगों को लेकर बीडीओ की हड़ताल 5वें दिन भी जारी

0

पटना । बिहार में अपनी मांगों को लेकर राज्य के सभी 456 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मंगलवार को भी सामूहिक अवकाश पर हैं। ग्रामीण विकास विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बिहार ग्रामीण विकास सेवा के बीडीओ 1 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर हैं। इसके चलते प्रखंडों के कामकाज पर व्यापक असर पड़ रहा है।

संघ ने पिछले हफ्ते गुरुवार को ही अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी जारी कर दी थी। बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के सभी अधिकारी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले गए हैं।

उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार ग्रामीण विकास सेवा के कर्मियों की मांगों को ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष नहीं रख रहा है, जिस कारण उन लोगों को हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा। उन्होंने कहा कि संघ की मुख्य मांगों में बिहार ग्रामीण विकास सेवा का पुनर्गठन एवं वेतन विसंगति दूर करना शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here