मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की

0

मधुबनी : अज्ञात अपराधियों ने आज रविवार की सुबह जिले के प्रॉपर्टी डीलर कमलेश यादव को गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह जख़्मी हो गए। प्राथमिक उपचार मधुबनी सदर में कराए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही कमलेश यादव की मृत्यु हो गई।

35 वर्षीय कमलेश यादव अपने घर मोहनपुर से चाय पीने रांटी पेरा चोक जा रहे थे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने कमलेश यादव को सुनसान पा कर रास्ते में पेरा चौक समीप अपराधियो ने ताबड़तोड़ पिस्टल से फायरिंग कर भाग निकले। प्राप्त सूचना अनुसार कमलेश यादव जमीन ब्रोकरिंग का कार्य करते थे, उनसे कई बार आपसी विवादों का सामना करना पड़ा था।

राजनगर थाना पुलिस त्वरित करवाई करते हुए इस मामले में पाँच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही राजनगर थाना प्रभारी अमृत कुमार साह ने बताया यह आपसी विवादों से जुड़ा हुआ है। फ़र्दबयाँन आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here