मधुबनी , बेनीपट्टी : – वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु बेनीपट्टी विधानसभा अंतर्गत नवकरही पंचायत के मुखिया कृपानंद आजाद द्वारा लगातार पंचायत के सभी गाँवों में घूम घूमकर मॉस्क का वितरण किया जा रहा है साथ ही साथ सेनेटाइज करने के लिए फॉगिंग किया जा रहा है। मुखिया कृपानंद आज़ाद गाँव मे घूम घूमकर लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु उपाय भी बता रहे है।
मुखिया श्री आज़ाद ने बताया कि सेनेटाइज के द्वारा फॉगिंग का कार्य अनवरत जारी है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हम नहीं चाहते कि हमारे क्षेत्र में इस महामारी का प्रसार हो। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच हम अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं कि हमारे पंचायत में कोरोना पाँव न पसार पाए। इसके लिए फॉगिंग तो कर ही रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वे इस महामारी से बचने के लिए अपने घरों में रहें। लॉक डाउन के नियमों का पालन अपने और अपने परिवार के लिए पूरी सख्ती के साथ करें। बताते चलें कि मुखिया द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के बल्कि निजी कोष खुद से फॉगिंग मशीन खरीदकर ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव हेतु घुम घुमकर गाँवों को न केवल सेनेटाइज कर रहे हैं बल्कि लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक भी कर रहे हैं।
