मधुबनी : बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन विफ़ल

0

मधुबनी : लॉक डाउन के पालन के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस कर्मियों को कई सख्त आदेश दी गई हैं। सख्त आदेश के बाबजूद भी क्षेत्र में लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहें हैं। जिसको लेकर युवा भी काफी सज्जग हो गये हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की कहीं न कहीं शिथिलता को भी दिखा रहीं हैं। मामला बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र का है, जहाँ लोग लॉक डाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। वहीं जन-धन खाते से राशि निकासी को लेकर बैंकों में लंबी कतार लग जाती हैं।

क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक में ग्राहक लॉक डाउन को धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही हैं। इस्थिति को देख सामाजसेवी कार्यकताओं द्वारा विधि व्यवस्था से पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग पालन लगातार चार दिनों से करवाया जा रहा था, जिससे ग्राहकों को काफी सुविधा भी होती थी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की वजह से लोगों में काफी रोष व्याप्त है, पुलिस ने अनहोनी का हवाला देते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ को बैंक परिसर से बहार निकाल दिया।

इसके थोड़ी ही देर बाद बैंक परिसर में 200 से 500 के बीच ग्राहक को देखा गया जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम प्रशासन के सामने धज्जियां उड़ा रही है, और प्रशासन इस को संभालने में नाकामयाब हैं। बैंक में आएं कई ग्राहक भी पुलिस प्रशासन से नाराज दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here