मधुबनी: पदाधिकारियों ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण।

0

मधुबनी : कोरोना वायरस (COVID- 19) महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन से गरीब और साधनहीन लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। इस समय प्रतिदिन कमाने-खाने वाला व्यक्ति खाली बैठा है। कोरोना के लॉकडाउन के बीच गरीबों को भोजन मुहैया कराने का लक्ष्य लेकर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूर्व से मिल रहे खाद्यान्न के साथ पांच किलो अतिरिक्त अनाज तीन महीने तक अंत्योदय एवं पूर्वीकता प्राप्त राशन कार्डधारियों को मिलेगा।

पीडीएस दुकानों में अनाज वितरण में अनियमितता बरते जाने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। आज जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुपालन के क्रम में अंचल अधिकारी जयनगर , राजनगर, बिस्फी, खुटौना, अंधराठाढ़ी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंडौल एवं बाबूबरही के द्वारा जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा किये जा रहे अनाज वितरण का निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here