मधुबनी । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना से संबद्ध अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस 2 श्री कृष्ण यादव उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित आजाद कप क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2018 के दूसरा सेमीफाइनल मैच में मधुबनी ने दिल्ली को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।मधुबनी ने एकतरफा मुकाबला में दिल्ली को 14 ओवर चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से पराजित कर दिया।जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कप्तान अभिषेक आनंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 25 ओवर दो गेंद पर 134 बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई।जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम कप्तान कुमार धनंजय के नेतृत्व में खलने उतरी मधुबनी ने 14 ओवर चार गेंद में शेष रहते 138 रन बनाकर मैच जीत लिया।मधुबनी के प्रकाश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 67 रन बनाया।मधुबनी के सुभाष चंद्रा को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।सुभाष चंद्रा ने ने दो ओवर दो गेंद पर 13 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया और 13 बाल पर तीन छक्का एवं तीन चौका की मदद से 32 रन बनाए।मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार डॉ आलोक दत्ता के हाथों प्रदान किया गया।