मधुबनी । झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लौकही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरही में दो कमरे का भवन का उद्घाटन स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल, बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एवं विशिष्ट अतिथि मधुबनी जिला पार्षद शीला मंडल एवं प्रखंड प्रमुख वरुण कुमार बिहारी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री मंडल ने कहा कि बिहार सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
