मधुबनी : जयनगर में एकलौता हाई स्कूल का खेल मैदान को उपयुक्त व सुरक्षित बनाने को लेकर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों युवा खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के दिशा में पहल करते हुये खेल मैदान को सुरक्षित करने तथा मैदान के गढ्ढे में मिट्टी भराने का निर्देश दिया है। ताकि खेल मैदान की उपयोगिता बनी रहे तथा भर्ती के लिए प्रतियोगी दौड़ प्रेक्टिस में मैदान मददगार सिद्ध हो।
इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार व प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह उपस्थित थे। एसडीएम ने खेल प्रेमी युवाओं को आश्वासन दिया कि खेल मैदान को शीध्र ही उपयुक्त बनाया जाऐगा। मैदान के चारो ओर पौधारोपण भी किया जाऐगा।
बता दें कि इस वक्त मैदान में गढ्ढे होने के कारण खिलाड़ियों और विद्यार्थी नौकरी में भर्ती होने के लिए दौड़ते है, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि बरसात के कारण मैदान ने जगह जगह पानी से गड्ढा बन गया है।
