मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्रथामिक विद्यालय चंद्रवाना दक्षिणी के ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका पर ग्रामीणों ने बीइओ को आवेदन देकर लिखित शिकायत की किया हैं।
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि प्रधानाध्यापिका विद्यालय की रख-रखाव एवं संचालन सही तरीके से नहीं करती है। मनमानी से विद्यालय चलाती हैं एवं ग्रामीणों द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर गलत व्यवहार करती हैं।
हालांकि प्रधानाध्यापिका से पूछे जाने पर बताई की इस तरह का कोई बात नहीं है, ये सब राजनीति षड्यंत्र हैं एवं विद्यालय का बिकास भी अवरुद्ध हैं।
बिस्फी बीइओ से इस बाबत जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की ये मामला उनके संज्ञान में आ गया है, जल्द ही इस पर जाँच कर निदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने इस तरह के मामलों पर विशेष रूप से उजागर करने की बात कही।
