मधुबनी : एसडीओ ने राशन वितरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई का दिया निर्देश

0

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड में कोरोना संकट में राशन कार्ड धारियों को सरकार द्वारा घोषित अनाज मिलना आरम्भ कर दी गई हैं। जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पहुंचकर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा 28 पंचायतों को तीन जोनों में बांटकर सभी जोनों में एक एक पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन द्वारा प्रखंडों में इसकी अलग अलग मॉनेटरिंग टीम बनाकर नियमित निरीक्षण करने का भी आदेश दे दी गई हैं।

प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी पंचायत के जन वितरण विक्रेता पूजा कुमारी की दुकान पर अंतोदय एवं राशन कार्ड धारियों को सरकार द्वारा निर्देशित मात्रा में खाद्यान्न दिया गया। इस मौके पर मुकेश झा ने बताया कि नियमानुसार सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है, वही सैनिटाइजर के साथ जरूरी व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर प्रखंड एमओ दिनेश धारी सिंह ने बताया कि गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों मौजूद है, डीलरो के द्वारा उठाव एवं वितरण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को खाद्यान्न वितरण किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ख्याल रखी जा रही है। वही डीलरो को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अप्रैल माह का राशन उचित मूल्य लेकर एवं मुफ्त अनाज एक साथ देने को निर्देश दिया गया है, इसमें कोताही बरतने वाले डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here