मधुबनी:अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ़्तार।

0

मधुबनी : जयनगर में अवैध बालू खनन के आरोप में ट्रेक्टर पर लदे बालू समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें जयनगर थाना पुलिस ने कमला नदी से अवैध बालू खनन कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। ये करवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोबराही गांव के समीप की गई। कमला नदी में अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे दो लोगो को छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गोबराही गांव एवं कुआढ गांव निवासी बताया जा रहा हैं। इस बाबत खनन निरीक्षक मधुबनी के द्वारा दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए जयनगर अपर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण सारंग ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है, जबकि बालू लदे दोनों ट्रेक्टरों को थाना परिसर में जब्त कर रखा गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here