मधुबनी,संवाददाता । विगत पांच वर्षों में मधवापुर प्रखंड के सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया। सभी छोटे-बड़े पुल-पुलिए का निर्माण चल रहा है। बाकी बचे कार्य का डीपीआर तैयार है। शीघ्र कार्य शुरू होगा। उक्त बातें मधुबनी सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने सोमवार की शाम पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाले मधवापुर प्रखंड के पकरसाम, विशनपुर एवं पडडी गांव में पीएम ग्रामीण सड़क एवं पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास के दौरान कही।
उन्होंने सर्वप्रथम पीएम सड़क योजना के तहत 40 लाख की लागत से पकरसाम गांव में सड़क, 43 लाख की लागत से विशनपुर गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। इसी योजना के तहत 78 लाख 19 हजार की लागत से पडडी गांव स्थित धौंस नदी के तटबंध पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा सांसद ऐच्छिक कोष से 14 लाख 51 हजार की लागत से विशनपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से पकड़ी गांव को जोड़ने वाली सीएम सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि किसान व गरीब का हित केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता में है। देश के अंदर पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसानों और गरीबों की ¨चता की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर किसान को छह हजार रुपये सालाना देगी। देश में 12 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष सहायता राशि देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबतक किसानों का खेत रहेगा तबतक उन्हें राशि मिलती रहेगी। मोदी सरकार किसानों और गरीबों का कल्याण कर रही है। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कहा कि एनडीए सरकार में देश सहित राज्य का चहूंमुखी विकास हो रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसान और गरीबों तक पहुंच रहा है। मधवापुर प्रखंड के हर गांव और कसबों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी जगहों पर शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता मधवापुर मंडल अध्यक्ष संजय प्रतिहस्त ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अजय भगत ने किया।
