दरभंगा । लोक सभा चुनाव के संचालन कार्य को नियंत्रित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी व कर्मी को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। नियंत्रण कक्ष में संपूर्ण मतदान संचालन कार्य को पंजी में विधिवत संधारित करना आवश्यक होता है। सुविधा एवं स्पष्टता को देखते हुए विधान सभावार पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर योगदान देकर आवंटित कार्यो का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
