दरभंगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई मोदी साहु समाज के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे। सोमा मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के मतदान में साहु समाज की अहम भूमिका रही है। पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग को मतदान में अहम भूमिका निभानी होगी। उनके साथ साहु समाज के केंद्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार भी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने की। कार्यक्रम में साहु समाज के जिलाध्यक्ष विनोद साह, जगदीश साह, सत्यनारायण साह, रामचंद्र साह, संजीव साह, मनोज साह, अमेरिकन देवी, पूनम देवी, शीला देवी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संगीता साहु ने किया।
