दरभंगा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अशोक चौधरी एवं उनकी पत्नी के निधन पर स्थानीय सांसद गोपालजी ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है। सोमवार को मृतक के मकरमपुर स्थित आवास पर पहुंच सांसद ने स्वजनों से मुलाकात की। उस दुर्घटना में बाल-बाल बचे छह वर्षीय बालक कृष्णा को गोद में लेते ही सांसद की आंखों से आंसू छलक पड़े। कहा कि मृतक पति-पत्नी के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजा के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिये जा चुके हैं और अब बिहार सरकार द्वारा भी मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। श्रम विभाग इसी सप्ताह राशि देगी। सांसद ने मकरपुर गांव से ही केंद्रीय विद्यालय के कमिश्नर संतोष मल्ल से वार्ता कर केंद्रीय आवासीय विद्यालय के माध्यम से बालक कृष्णा की शिक्षा का आश्वासन परिजनों व ग्रामीणों को दिया। बता दें कि मृतक अशोक चौधरी लॉकडाउन के दौरान अपनी पत्नी व पुत्र के साथ हरियाणा से ऑटो से अपने गांव मकरमपुर आ रहे थे। उसी दौरान उन्नाव के पास सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका छह वर्षीय बालक कृष्णा बाल-बाल बच गया। सांसद के साथ भाजपा नेता अवधेश झा, जिला मीडिया प्रभारी शंकर भगवान पूर्वे, नगर अध्यक्ष पिटू झा, मंडल अध्यक्ष नटवर झा सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
