सांसद गोपाल जी ठाकुर को पितृशोक, दरभंगा में शोक की लहर। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के पिता जनसंघ कालीन कार्यकर्ता गणेश प्रसाद ठाकुर उर्फ “किसान भाई” का सोमवार सुबह 8 बजे उनके दिल्ली स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। सूचना मिलते ही दरभंगा समेत पूरे मिथिला में शोक की लहर दौड़ गई।

विदित हो कि विगत 1 वर्ष से सांसद के पिता बीमार चल रहे थे।लंबे समय से उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार रात्रि 10 बजे हरिद्वार के निगम बोध घाट में सांसद के बड़े भाई नारायण ठाकुर उन्हें मुखाग्नि दी।

किसान भाई के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध गणेश ठाकुर अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। दरभंगा के सीएम साइंस कॉलेज से 1964 में बी एस सी की डिग्री प्राप्त कर शिक्षक की भूमिका में प्लस टू सत्ती उच्च विद्यालय पड़री में अपना योगदान दिया।

क्षेत्र में लोग उन्हें याद करते हुए एक ही बात चर्च करते हैं जब 1966 में अकाल आया तो उन्होंने अकाल के समय में किसानी जज्बा दिखाते हुए गेंहू उपजाने वाले पूरे इलाके में पहले व्यक्ति बने और उनसे प्रेरित होकर बहुत से लोगों व किसानों ने गेहूं की फसल उगाई थी, तब से लोग उन्हें क्षेत्र में ,”किसान भाई” के रूप में संबोधित करने लगे। सांसद के पिता गणेश प्रसाद ठाकुर कृषि के मामलों में काफी जानकार माने जाते थे सरकार के तरफ से कई बार देश के विभिन्न राज्यों में उन्हें अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाता रहा।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, समस्तीपुर सांसद सह लोजपा बिहार के प्रेसिडेंट प्रिंस राज , मधुबनी सांसद अशोक यादव , उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद अजय भट्ट ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here