दरभंगा । केवटी पूर्वी मंडल के कमलदह गांव स्थित हाई स्कूल प्रांगण में भाजयुमो की मंडल बैठक मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ चौपाल की अध्यक्षता में आहुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज, जिला महामंत्री मुकेश ¨सह एवं विधानसभा प्रभारी स्वप्न कुमार उर्फ गुड्डू उपस्थित थे।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कर्मों के कारण आज देश की जरूरत है। पीएम ने अभी जिस तरह का कदम उठाया है वह साबित करता है कि जिस संकल्प को लेकर मोदी ने चलना शुरू किया था, उसे पूरा करने का जज्बा उन्होंने दिखाया है। आज के परिवेश में समाज को एक सूत्र में बांधकर खासकर किसी भी जाति की, धर्म के गरीब लोगों को कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए, इसके लिए भारत सरकार कृत संकल्पित है। अब हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम लोग नरेंद्र मोदी को एक बार पुन: भारत के प्रधानमंत्री के रुप में जीताएं। महामंत्री मुकेश ¨सह ने कहा कि संगठन के बल पर ही चुनाव जीता जाता है। प्रत्येक बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं की टोली खड़ी करें। राजेंद्र चौपाल ने कहा कि संगठन से ही हम सब हैं। बिना संगठन के किसी का कोई वजूद नहीं। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौपाल, मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्र, जिला सहकारिता मंच के उपाध्यक्ष करूणानंद झा, फुच्चर चौपाल, उत्तम लाल साहू, रामनंदन,सत्तन गिरी, बबलू राय, संजीव कुमार सोनू, प्रह्लाद महतो, देवेंद्र चौपाल, बैद्यनाथ चौपाल, जितेंद्र भगत, त्रिवेणी, राहुल, निमेष झा, अजय झा, अरुण मिश्र सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
