भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया शक्ति केन्द्र सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान

0

दरभंगा । सुपौल हाट गाछी स्थित विवाह भवन में राज कुमार सहनी के अध्यक्षता में बुधवार को बिरौल उत्तरी व गौराबौराम मंडल की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें मंडल कार्यसमिति व शक्ति केंद्र टीम उपस्थित थें। जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी गोपाल जी ठाकुर ने उपस्थित हुए।

विज्ञापन : उन्नत भारत सोशल वेल्फेयर

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री ठाकुर ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी और 30 जनवरी को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन को सफल बनाने का आवाह्न किया।
श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि गौराबौराम विधानसभा से शत प्रतिशात शक्ति केंद्र की टीम की भागीदारी हो श्री ठाकुर ने कहा झंझारपुर का कार्यक्रम एतिहासिक कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी जी आएंगे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार भाजपा के प्रभारी राज्यसभा सांसद श्री भूपेंद्र यादव जी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बिहार के संगठन महामंत्री श्री नागेंद्र जी, सहित दर्जनों वक्ता अपनी बात को रखेंगे।

श्री ठाकुर ने कहा 27 जनवरी को प्रधानमंत्री जी का मन की बात प्रत्येक बूथ पर एवं मन की बातों को सुने।
परम-आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओ को घर-घर पहुँचावे ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले,
पुनः 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बने और मजबूर सरकार बनाने वालों को मजबूत सरकार के रूप में करारा जवाब मिले।
बैठक में लोकसभा विस्तारक राजेन्द्र मंडल, जिला महामंत्री संजीव साह, शिव जी यादव, मंडल अध्यक्ष राज कुमार सहनी, महावीर सिंह, माधव चौधरी, विधानसभा विस्तारक प्रमोद चौधरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कुमार, सीताराम झा, प्रफुल्ल चंद्र राय, अशोक झा,भोला मिश्र, वीरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here