दरभंगा :; ब्राह्मणों की उपेक्षा पर ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक में सदस्यों ने जतायी चिंता

0

दरभंगा । जिले के बेनीपुर अनुमंडल के बाथो गांव में रविवार को ऑल बिहार ब्राहमण फेडरेशन की एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिस बैठक की अध्यक्षता चौधरी विशेस्वर राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी , वरिष्ठ सवर्ण सेनानी प्रो. टेकटरिया, फेडरेशन के दरभंगा जिला अध्यक्ष प्रभाकर झा, बिरौल के अनुमंडल अध्यक्ष कैलाश कुमार चौधरी आदि उपस्थित हुए। साथ ही वहां सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में वक्ताओं ने सभी सरकार द्वारा सवर्ण समाज खासकर ब्राह्मण समाज को अपेक्षित करके रखने के प्रति अपने आक्रोश को जाहिर किया और सबको साथ मिलकर संगठित होकर एक साथ चलने का आह्वान किया ताकि ब्राम्हण समाज के लोग अपनी शक्ति को प्रदर्शित कर दशकों से झेल रहे उपेक्षा को दूर कर राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक रूप सफलता प्राप्त कर सकें। वक्ताओं में फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी,प्रो पी के पक्ष,टेकटरिया, प्रभाकर झा ,कैलाश चौधरी गोपाल चौधरी आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय युवा चौधरी लक्ष्मण राय ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here