दरभंगा। जिले के बेनीपुर नगर परिषद की बैठक शनिवार को मुख्य पार्षद सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की कार्यवाही शुरु होते ही मुख्य पार्षद ने वर्ष 2019-20 में कुल 29 वार्डों में कराई जानेवाली विकासात्मक योजना सहित अन्य मद में खर्च किए जाने के लिए 1 अरब 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये का भारी भरकम बजट पेश किया। पार्षदों ने इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया। मुख्य पार्षद ने वार्ड पार्षदों को बताया कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य में 70 करोड, सड़क नाला निर्माण कार्य में 12 करोड़, मजदूरी पर 80 लाख, ईंधन मद में 11 लाख, आर्किटेक्ट में 5 लाख, विज्ञापन मद में 10 लाख, कबीर अंत्योष्टि योजना मद में 10 लाख, जलापूर्ति योजना मद में 15 करोड़, पार्क व सौदर्यीकरण मद में 2 करोड़, वाहन मद में 40 लाख, राज्य योजना सड़क नाला मद में 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। कहा कि इसके अलावा प्रथम चरण में 15 वार्डों में वार्ड कार्यालय निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड पार्षद महेंद्र पासवान ने मुख्य पार्षद से नगर परिषद क्षेत्र के चौक चौराहों पर सुलभ शौचालय नहीं रहने का मामला उठाया। वही वार्ड पार्षद कनीजा खातून ने वार्ड 4 में 70 प्रतिशत चापाकलों का पानी सूख जाने के कारण लोगों के समक्ष भीषण पेयजल संकट उत्पन्न होने का मामला उठाते हुये नल-जल योजना के तहत अविलंब बोरिग कराने की मांग की। साथ ही बहेडा थाना द्वारा जमीन के एनओसी के बिना ही ठेकेदार द्वारा दस कमरा का निर्माण कार्य शुरु करवाने पर आपत्ति जताई। बलराम झा ने जन समस्याओं का निदान करवाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों का अलग से एक बैठक का आयोजन कराने की बात कहीं। बैठक में उपमुख्य पार्षद मो. जफरुदीन ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सरकारी जमीन को अविलंब चिन्हित किया जाना चाहिए। कहा कि नगर परिषद कार्यालय के पास अभीतक सरकारी जमीन के कागजात तक नहीं है। यह गंभीर विषय है। इसपर मुख्य पार्षद ने कहा कि 15 अगस्त से पहले सभी वार्ड पार्षदों को सरकारी जमीनों की सूची अंचलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाएगी। पार्षद देव नारायण यादव ने वार्डों में नल-जल योजना के तहत गाडे जाने वाले बोरिग की देखरेख का मामला उठाया। मौके पर पार्षद अमित ठाकुर, संतोष झा, शैलेंद्र सदा, राधिका देवी, उमेश यादव, रंजना देवी, संयोगिता देवी, रेणु देवी, विनोद मंडल, जीनतून निशा, शहनाज खातून, हसीना खातून, दिला देवी, नीरो देवी आदि मौजूद थी।