बेटे की शादी में राज ठाकरे ने राहुल को बुलाया ,PM मोदी को नहीं मिला न्योता

0

नई दिल्ली,पुरुषोत्तम कुमार । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को न्योता भेजा है। लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को शायद बुलावा नहीं भेजा जाएगा। राज ठाकरे ने राहुल गांधी को शादी का न्योता भेजने के लिए अपने सचिवों को दिल्ली भेजा था। हालांकि कहा जा रहा है कि बेटे की शादी में ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी को भी निमंत्रण भेजेंगे।

सूत्रों ने बताया कि पहले ठाकरे खुद दिल्ली जाकर राहुल गांधी के साथ बैठक करने वाले थे लेकिन बाद में उनकी यात्रा रद्द हो गई। और अपने सचिवों हर्षल देशपांडे और मनोज हाटे को दिल्ली भेजा था। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए बताया कि इस यात्रा से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। बताया जा राह है कि इस शादी में कांग्रेस के दूसरे नेता जैसे कि सुशील शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण के अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार के अलावा अजित पवार, सुनिल तटकरे, जयंत पाटिल को भी शादी का न्योता भेजा गया है।

27 जनवरी को है शादी

बता दें कि राज ठाकरे की बेटे अमित ठाकरे की शादी मिताली बोरुडे से 27 जनवरी को मुंबई में होगी। हालांकि शादी को लेकर ठाकरे ने कहा है कि शादी प्राइवेट तरीके से होगी जिसमें कुछ मेहमान ही शामिल होंगे। लेकिन इनमें कुछ बिजनेसमैन, नेता और ब्यूरोक्रेट्स के नाम शामिल हो सकते हैं। ऐसे में बेटे की शादी में राहुल गांधी को बुलाया जाने को राजनीतिक रूप से भी अलग देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here