बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर दुःखी गोपाल जी ठाकुड़ ने क्या कहा..?

0

दरभंगा । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक बेनीपुर गोपाल जी ठाकुर ने भारत सरकार के रसायन और उर्वरक तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के लिए यह क्षति अपूर्णीय है।
श्री ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ पार्टी ने अपना एक अनमोल रत्न खोया है वहीं देश को एक कर्मठ व जनप्रिय नेता की क्षति हुई है।
श्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय में मेरे एक अनुरोध पर मेरे नामांकन हेतु बेनीपुर विधानसभा पहुँच गए,उन्होंने कहा कि वे अपने सभी दायित्वों का निर्वाह कुशलता पूर्वक करते थे ऐसे जन-प्रिय,कार्यकर्ताओं के नेता को मेरा कोटि-कोटि नमन है आज उनके निधन से मर्माहत हूँ।
अपने शब्दों में श्री ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अनंत कुमार जी के निधन से समस्त मिथिला में शोक की लहर है और यह दुखद घटना उनके लिए निजी क्षति भी है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इस दुख की घड़ी में उनके सभी परिजनों और समर्थकों को यह वियोग सहने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here