दरभंगा,अभिनव : गुरुवार को शिक्षक संवाद कार्यक्रम में जाने के क्रम में दरभंगा के रवि रेस्ट हाऊस परिसर में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा नियोजित शिक्षकों का अपना अधिकार सामान काम के बदले सामान वेतन की अधिकार बहुत जल्द ही बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाई आनंद कौशल के आक्रामक नेतृत्व में मिलनी तय है। उन्होंने कहा कि संघ अपनी पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ काम करती रही है और करती रहेगी। सरकार के खिलाफ इस लड़ाई में शिक्षकों की अहम सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि आपकी आस्था और सहयोग ही लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाती है।
जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में महासचिव रफीउद्दीन ने कहा कि यह संघ निष्ठा के साथ शिक्षक हित में लड़ाई को अंजाम देती रही है। मौके पर जिला कमेटी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार का पाग, चादर और माला से स्वागत किया। यह कार्यक्रम सुपौल से प0 चंपारण के बेतिया शिक्षक संवाद कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जाने के क्रम में आयोजित किया गया। मौके पर जिला कमेटी के ज़िला उपाध्यक्ष आशुतोष चौधरी,कोषाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार भास्कर, ज़िला उपाध्यक्ष मुमताज आलम, डॉ. गोविन्द झा, ज़िला उपसचिव रामबाबू पासवान, रामलाल ठाकुर, प्रमोद , कृष्णचन्द्र आचार्य, धर्मेश झा, मो. मेराज और मो. आबिद हुसैन ,नसीरुद्दीन,रामलाल ठाकुर,राजेश कुमार,मो0 इम्तियाज़,लाल बहादुर सफी,रमन कुमार,प्रवीण कुमार,आफताब आलम,डॉ0 छोटे लाल पासवान,शैलेन्द्र झा,राजीब चौधरी,प्रमोद मंडल, सहित संघ के दर्जनों सक्रीय सदस्य मौजूद थे।
