सारण, 31 मार्च।
बिहार के सारण जिले में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतमस्थान स्टेशन के निकट एक दुर्घटना सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार आज छपरा से सूरत जा रही ताप्ती सागर एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार छपरा जंक्शन से सूरत जाने वाली ताप्ती सागर एक्सप्रेस ने आज सुबह नौ बजे प्रस्थान किया था। जैसे ही ट्रेन गौतमस्थान स्टेशन के निकट पहुंची तभी उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 50 यात्रियों को जख्मी बताया गया हैं। डिब्बे के पटरी से उतरते ही सभी यात्री बाहर निकल आये। दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पटरी से उतरे हुए डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मौके पर रेल पुलिस के साथ ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं। रेल प्रशासन मामले की जांच कर रही है। यात्रियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हादसे के करीब आधे घंटे तक कोई भी रेल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। गाड़ी की स्पीड कम थी, इसलिए एक बड़ा रेल हादसा टल गया। हादसे के बाद मौके पर काफी अफरातफरी का माहौल रहा। इस हादसे के बाद अप और डाउन के बीच रेल यातायात बाधित हो गया है। दोनों तरफ की ओर से आने जाने वाली ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई है। घटना के बाद ट्रेनें रोके जाने से गाजीपुर के ताजपुर स्टेशन पर पैसेंजर के यात्री हंगामा कर रहे हैं। 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को फेफना जंक्शन से वाया इंदारा, भटनी के रास्ते भेजा गया। वहीं 19165 डाउन साबरमति एक्सप्रेस रतनपुरा से वापस होकर वाया इंदारा, भटनी, छपरा के रास्ते रवाना किया गया है।
