दरभंगा । लोकतांत्रिक जनता दल किसान प्रकोष्ठ के द्वारा शनिवार पार्टी के जिलाध्यक्ष देवकान्त राय और किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांगों को लेकर लहेरियासराय स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धारनार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि इस सरकार में ना किसान खुश है और न ही छात्र व मजदूर। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर केंद्र और राज्य सरकार विफल है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी अपराध अराजकता व्याप्त है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इस मौके पर पुपुन प्रसाद, रामबाबू पासवान, उपेंद्र चौरसिया, पंकज कुमार यादव, अरबाज खान, सियाराम यादव, प्रदीप यादव, विनोद यादव एवं हायाघाट प्रखंडध्य्क्ष गणेश चौधरी, बहेड़ी प्रखंडध्यक्ष संतोष यादव, हनुमाननगर प्रखंडध्य्क्ष रामश्रेष्ठ यादव, सदर प्रखंडध्यक्ष प्रमोद यादव, परशुराम ठाकुर, केवटी इजहार खां, सत्यनारायण पासवान, जयप्रकाश नारायण पासवान आदि उपस्थित थे।
