बिना स्कैनिंग के ही कमला बांध के निर्माण में लगाए गए मज़दूर

0

मधुबनी : जयनगर में कमला नदी में गत साल बाढ़ आने से जो बांध टूट गया था, उसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन उसमें जो कार्यरत मजदूर है, उनकी स्केनिंग अभी तक नही की गई है। वह मजदूर सब बेगूसराय, खगड़िया, सुपौल और सहरसा जिला का है, जो बिना कोरोना का स्कैनिंग कराए हुई लगभग 3 दिनों से कार्य कर रहा था। लेकिन जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी को दिया गया, तब मेडिकल टीम ने आ कर मजदूरों का सकैनिंग किया।

जानकारी देते हुए ठीकेदार प्रशांत राय ने बताया कि यहाँ पर जो कार्यरत मजदूर हैं, उसका स्कैनिंग हो गया है। लेकिन जब हमारे संवाददाता ने वहाँ कार्यरत मजदूर से बातचीत की, तो उसने बताया कि इससे पहले हमलोगो का कोई स्कैनिंग नही हुआ था। मौके पर जानकारी देते हुए मेडिकल टीम के चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि बिहार के अन्य जिलों से आये हुए मजदूर कमला बांध के निर्माण में कार्यरत है, उनका हमलोग ने सकैनिंग किया हैं। सभी अभी स्वस्थ है, लेकिन सभी को फेस मास्क पहना अनिवार्य है, तथा कार्य करते समय सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here