बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक से साढ़े पांच लाख रुपए लूटे

0

दरभंगा : बिरौल के सुपौल बाजार हटियागाछी रोड मे बंगरहट्टा पुल के निकट बाईक सबार सडक़ लुटेरों ने नारी गांव निवासी सीएसपी संचालक मोहम्मद इकबाल को पिस्तौल का भय दिखाकर उससे साढे पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।घटना के संबंध में बताया गया है कि इकबाल एसबीआई शाखा सुपौल बाजार से साढे पांच लाख रुपये लेकर अपने गांव नारी की ओर जा रहा था कि लालरंग की बाईक पर सबार दो युवक उसे बंगरहट्टा पुल के निकट पिछे से ओवरटेक करके रोक लिया और फिर उसके पीठ पर लदा बैग छीनकर कर बंगरहट्टा आसी की ओर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बिरौल के एसडीपीओ, दिलीप कुमार झा, सिटी एसपी तथा एसएसपी बाबू राम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here