दरभंगा :; बलभद्रपुर में बनेगा दुल्हा-दुल्हिन का भव्य मंदिर

0

दरभंगा । पचाढ़ी महंत रामउदित दास मौनी बाबा ने कहा कि नगर के हृदय स्थली लहेरियासराय के बलभद्रपुर में वीआईपी पथ पर पचाढ़ी महंथ के विशाल भूखंड पर दुल्हा-दुल्हिन के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मार्च तक भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्य संपन्न होगा। मंदिर की अनुमानित लागत सात करोड़ होगी जिसे जनसहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से तन, मन व धन से इस कार्य में सहयोग की अपील की। मंदिर का निर्माण 2021 तक संपन्न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रज्ञा चक्षु रामभद्राचार्य को आमंत्रित करने का निर्णय किया गया है। मौके पर प्रो. दिनेश झा, डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मिथिलानंद मिश्रा, प्रो. जयशंकर झा, गगन झा, उज्ज्वल कुमार, राधारमण झा, विकास चौधरी, सत्तन झा, मुकेश झा, मनीष झा, कृष्णानंद झा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here