दरभंगा : बुधवार को जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हा दिलावरपुर में बच्चों का वार्षिक इनामी मुकाबला कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चे शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम के समाप्ति के बाद इकरा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रष्ट की ओर से बच्चों को प्राईज देकर सम्मानित किया गया. साथ ही ट्रष्ट के अध्यक्ष हाफिज़ अशरफ अली नदवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तालीम के बेगैर सबकुछ अधुरा है, सबसे पहले तालीम हासिल करना जरुरी है. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हज़रत मौलाना अरशद रहमानी ने दीनी व इस्लामी बातों को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच बाते बताए वहीं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर,शिक्षक और वकील जरूर बनाए मगर उससे पहले उसे दीनी तालीम और तरबियत जरूर सिखाएं, और जो लोग शिक्षा के क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उसका भरपूर सहयोग करें.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हजरत मौलाना कारी एजाज़ साहब, सचिव: मो० जुबैर आलम, नुरुलहक़ , मुसाकलीम, उस्मान,मो० मकसूद, समाजसेवी नफीस करीम, अब्दुल मालिक आदि लोग उपस्थित थे.
