बेनीपुर ,रतन कुमार झा । फर्जी पत्रकार बन शराब का धंधा करने वाले युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर निवासी रामकुमार राय के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गयी है। यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी ने कहा रविवार को मनीगाछी थाना क्षेत्र के जयनगर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रेस लिखे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की। उस दौरान गिरफ्तार युवक ने एक दैनिक समाचार पत्र का फर्जी आई कार्ड दिखाते हुए अपने को पत्रकार बताया। जांच के क्रम में यह कार्ड फर्जी निकला। गिरफ्तार युवक के घर पर छापेमारी की गई तो जानकारी मिली की पप्पू कुमार पहले से ही शराब का कारोबार करता है। इससे पहले भी विगत 18 दिसंबर को उसके घर से 350 कार्टन शराब बरामद हुई थी। दो दिन पूर्व भी पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ उसके भाई को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि प्रेस लिखे हर वाहन एवं एंबुलेंस की भी वाहन जांच के दौरान गहन तलाशी लें ताकि फर्जी पत्रकारिता की आड़ में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर विराम लग सके।
