फरवरी में एलएनएमयू में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, कुलपति ने किया विवरणिका व वेबसाईट का लोकार्पण। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज विवरणिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के वेबसाईट का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि 22-23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दक्षिण अफ्रिका विश्वविद्यालय के प्रो. माइकल वानविक, वेस्टर्न विश्वविद्यालय, सिडनी के प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय, काठमांडु के प्रो. काशीनाथ न्याउपेन, रॉयल विश्वविद्यालय, भूटान के डॉ. पूर्ण प्रसाद शर्मा ने आने की सहमति दे दी है। कुलपति ने कहा कि सेमिनार में विश्व के जाने-माने शिक्षाविद् के अतिरिक्त देश के जाने-माने पर्यावरणविद् एवं शिक्षाविद् के भाग लेने की संभावना है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सेमिनार का विषय पर्यावरण के संरक्षण एवं सम्वर्द्धन शिक्षा की भूमिका है। इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. जय गोपाल, साहिना मतीन, डॉ. कुमारी स्वर्ण रेखा, डॉ. शंभु प्रसाद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here