दरभंगा: उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दरभंगा में आज उथल-पुथल भरा दिन रहा सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कुलाधिपति ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति कर दी वही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया ।प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है वहीं शशि नाथ झा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए हैं कुलाधिपति कार्यालय से दोनों की अधिसूचना जारी कर दी गई है इसी कड़ी में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव नीशिथ कुमार राय के छुट्टी पर चले जाने के कारण कुलसचिव के पद पर प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार चौधरी के नाम को अधिसूचित कर दिया है कुल मिलाकर कहें आज का दिन उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उथल-पुथल भरा रहा और विश्वविद्यालयों में व्याप्त अराजकता पर अंकुश लगाने की दिशा में कुलाधिपति कार्यालय ने पहल कर दी है
