प्रवासी लोंगो का विशेष ट्रेनों से दरभंगा में लगातार आगमन जारी.

0

प्रवासी लोंगो का विशेष ट्रेनों से दरभंगा में लगातार आगमन जारी.

क्वारंटीन सेंटर में प्रवासियों का रखा जा रहा पूरा ख्याल.

दरभंगा : कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु दरभंगा स्टेशन पर उनके आगमन से लेकर क्वारंटीन सेंटर में ठहराए जाने तक सभी प्रवासियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उनकी सुख सुविधाओं, छोटी मोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पूरा प्रशानिक महकमा रात दिन एक किये हुए है.
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विशेष श्रमिक ट्रेनों के रुकते ही रेलवे एवं जिला सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान, मेडिकल स्टाफस की टीम, नगर निगम की टीम, एमडीएम, शिक्षा विभाग की टीम एवं वाहन कोषांग की टीम के द्वारा पुरे मनोयोग से ट्रेन से आये सभी यात्रियों का सोसल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, उनके लगेज को सैनिटाइज़ किया जाता है, उनके हाथ पर स्टाम्प लगाया जाता है. ततपश्चात खाने का पैकेट एवं पानी का बोतल देकर उन्हें बस पर बिठाकर उन्हें गंतव्य स्थान पर भेज दिया जाता है. दरभंगा जिला के प्रवासियों को उनके गृह प्रखंड में ही क्वारंटीन किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन पर सम्पूर्ण कार्यों के वरीय प्रभारी एडीएम विभूति रंजन चौधरी के निदेशन में सभी कार्य निष्पादित किया जा रहा है.

क्वारंटीन सेंटर में सभी प्रवासियों के आवासन, भोजन, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि की पूरी व्यवस्था तैयार रखी गयी है. उन्हें समय पर पका हुआ भोजन, चाय, नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है.
उनके आवासन हेतु सभी को अलग अलग बेड, गद्दे, चादर, मच्छरदानी भी दिया गया है. सभी लोंगो के निजी उपयोग के लिये कपड़े, बर्तन, साबुन, सर्फ, तेल, शैम्पू, कंघी भी गिफ्ट किया गया है. जिला प्रशासन की सारी मशिनरी इस गुरुतर दायित्व के निर्वहन में ततपर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here