दरभंगा :; प्रभारी मंत्री महेश्वर हज़ारी करेंगे झंडोत्तोलन, तैयारी पूरी। no.1 समाचार पोर्टल

0

दरभंगा । जिले में उत्सवी माहौल में शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य राजकीय समारोह में भवन निर्माण विभाग मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के समय छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय झंडे को सलामी व परेड बीएमपी के एक प्लाटून, जिला सशस्त्र पुलिस के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून, एनसीसी सीनियर, जूनियर बालक तथा जूनियर बालिका का क्रमश: एक-एक प्लाटून, स्काडट एवं गाइड के एक-एक प्लाटून द्वारा किया जाएगा। डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने नगर आयुक्त को स्टेडियम के अंदर व बाहर की सफाई के साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को झंडोत्तोलन स्थल को ठीक करने, रंगाई-पुताई व बेरिके¨टग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विधि-व्यवस्था बनाए रखने, आगंतुकों को बैठाने, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी सदर व पुलिस उपाधीक्षक को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन चिकित्सा दल की व्यवस्था करेंगे । सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय सलामी एवं परेड का पूर्वाभ्यास हो चुका है।

इधर, पोलो मैदान में सारी तैयारी की जायजा लेने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी बाबू राम पहुंचे। इस दौरान मैदान का जायजा लेने के साथ पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया। महापुरुषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण :

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई का कार्य कराने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।इसके लिए स्थानीय व्यक्ति या संस्था को इसकी जिम्मेवारी का निर्धारण नगर आयुक्त द्वारा की जाएगी। सभी कसाईखाना बंद रखने का आदेश नगर आयुक्त को अपने स्तर से सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here